चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
खुद ना रूठो पर सब को हँसा दो,
यही राज़ है ज़िन्दगी का जियो और जीना सीखा दो।
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।
मिली है जिंदगी तो शान से जीते हैं,
खुशियों के जाम हर शाम को पीते हैं,
चेहरे पर मुस्कान देख कर धोखा मत खा जाना,
कुछ जख्म भी हैं किस्मत में जिन्हें हम रोज सीते हैं।
जिंदगी एक आइना है,
यहाँ पर हर कुछ छुपाना पड़ता है,
दिल में हो लाख गम फिर भी,
महफ़िल में मुस्कुराना पड़ता है.
ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो,
ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,
ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।
जब तू मिला तो एक ज़िन्दगी का किस्सा बन गया,
वो कौन-सा पल था जिसका तू हिस्सा बन गया,
कुछ लोग ज़िंदगी मे ऐसे बस जाते हैं,
जो अगर न मिले तो जैसे ज़िदंगी बस एक किस्सा बन गया।
लोग जिंदगी भर भौतिक दुनिया में हर
चीज के पीछे भागते रहते हैं और वह यह
पता लगाना भूल जाते हैं कि सबसे
महान खजाना तो उनके भीतर ही है।
इंसान नीचे बैठा दौलत गिनता है ।
कल इतनी थी आज इतनी बढ़ गयी..!
ऊपर वाला हंसता है और इंसान की सांसे गिनता है,
कल इतनी थीं आज इतनी कम हो गयीं .
आगे बढ़ने की जिद, जिंदगी में सबको भगा रही है,
सपनों में दौड़ने वालों को, जिंदगी की ठोकरें जगा रहीं हैं।।
छोटी सी ज़िंदगी है, हर बात में खुश रहो
जो चेहरा पास ना हो, उसकी आवाज में
खुश रहो कोई रूठा हो तुमसे, उसके इस
अन्दाज में खुश रहो जो लौट कर नहीं
आने वाले, उन लम्हों की याद में खुश रहो.
गम न कर जिंदगी बहूत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
जिंदगी के राज़ को राज़ रहने दो,
अगर है कोई ऐतराज़ तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो।
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज!.
और एक बेहतर कल दे..!
ये ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो हर हाल में खुश रहना सीख लेते हैं,
ये ज़िन्दगी उनके आगे ही सिर झुकाती है !!
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है।
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।
सुबह चैन से उठना हमारी आदत है,
दुनिया को अपने हिसाब से चलाना हमारी आदत है,
कोई जिए या मरे हमको इससे क्या लेना,
ज़िन्दगी को मजे से जीना हमारी आदत है।
जीवन में चार चीजें मत तोडिये
विश्वास, रिश्ता, हृदय, वचन..!
क्योंकि जब यह टूटते हैं तो कोई आवाज
नहीं होती। लेकिन दर्द और कष्ट बहुत होता है।
फूल बनके खुशबू फैलना ही है ज़िंदगी,
हर दर्द को हँसी में छुपा लेना ही है ज़िन्दगी,
ज़िंदगी में जीत मिली तो क्या हुआ,
हार कर भी ख़ुशी जताना ही है ज़िंदगी।
छोटी सी Life है, हँस के जियो,
भुला के गम सारे दिल से जियो,
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।