शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर,
कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी,
जिंदगी बदल देता है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।
ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो हो,
रात तो सुबह का इंतज़ार करो वो पल भी आएगा,
जिस पल का इंतज़ार है आपको बस खुदा,
पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।
ज़िन्दगी हर पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो किसी से,
फिर भी मुस्कराते रहना,
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
जिंदगी में रिश्क लेने से कभी नही डरना चाहिये,
क्योंकि या तो जीत मिलेगी और अगर हार भी गये तो सीख मिलेगी।
ज़िंदादिली होती है जिन्दगी,
इश्क मे घुली होती है जिन्दगी,
तुमसे मिलने कि चाहत रखती है जिन्दगी,
लेकिन तक़दीर नही मिलने देती है जिन्दगी.
जिंदगी भी कितनी अजीब है न,
एक तरफ कहती है सब्र का फल मीठा है,
और दूसरी तरफ कहती है वक्त किसी का इंतज़ार नही करता है।
उतार चढ़ाव ज़िन्दगी का हिस्सा है.
कई बार आप उनकी नजरों में भी गिर जाते हैं जिनके,
दिन की शुरुआत आपको याद कर के हुआ करती थी.
आप ताउम्र किसी के हीरो नहीं बने रह सकते.
ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश है!
जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने खुश हैं।
दिल ही तो टुटा है जिंदगी तो नहीं,
कोई गैर छोड़कर गया है सांसे तो नहीं,
इस तरह कब तक खुदको तकलीफ देते रहोगे,
खुश रहना सीखो जिंदगी में,
उदास तुम्हारा समय है तुम नहीं।
उम्मीद ना छोड़ना कभी तुम, याद रखना,
समय तुमसे रूठ सकता है पर ज़िन्दगी नहीं।
ज़िन्दगी में अगर गुलाब की तरह खिलना है ऐ दोस्त!
तो कांटों से तालमेल की कला सीखनी होगी।
फीके ना पड़े कभी आपकी जिंदगी के रंग,
आप हमेशा मुस्कुराते रहें अपनों के संग.
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही
अतीत में है जीवन तो केवल इस पल
में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है !
जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो,
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे,
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।
किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है,
एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये,
दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।
कुछ पल मे जिंदगी की तस्वीर बन जाती है,
कुछ पल मे जिंदगी की तकदीर बन जाती है,
किसी को पाकर कभी खोना मत मेरे दोस्त,
क्युकि एक जुदाई से पुरी जिंदगी बिखर जाती है..!