जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
फूलो की तरह महेक्ते रहो,
सितारो की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हसो और औरो को भी हसाते रहो.
ज़िन्दगी हर हाल में एक मुकाम माँगती है,
किसी का नाम तो किसी से ईमान माँगती है,
बड़ी हिफाजत से रखना पड़ता है दोस्त इसे,
रूठ जाए तो मौत का सामान माँगती हैं।
अकेले कैसे रहा जाता है,
कुछ लोग यही सिखाने हमारी जिंदगी में आते है..!
ज़िन्दगी कभी आसान नही होती इसे आसान करना पड़ता है,
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके ||
जिंदगी में तपिस कितनी भी हो,
हमे कभी हौसला नही हारना चाहिये,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समंदर कभी सूखा नही करते।
क्या है ज़िन्दगी देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी
पढो तो किताब है ज़िन्दगी, सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी.
ज़िन्दगी कितने मोड़ देती है,
हर मोड़ पर एक सवाल देती है,
ढूंढते रहते हैं, हम जबाब उम्र भर,
जब जबाब मिल जाता है तो...!
ज़िन्दगी सवाल ही बदल देती है।
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना.
फूल बिछते रहें ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपके चेहरे पर,
कदम कदम पर मिले खुशी हज़ार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
इस जिंदगी पर एतबार मत करो,
इस जिंदगी का कोई ऐतबार नहीं,
खुशी सिर्फ अपने अंदर है,
वरना दुनिया में कहीं करार नहीं.
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे,
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं.
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली,
कि जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे,
तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है,
धीरे-धीरे, एक एक कदम चलते चलो,
रास्ता अपने आप खुलता चला जायेगा.
जिंदगी में जो चाहे हासिल कर लो,
बस इतना ध्यान रखना कि,
आप की मंजिल का रास्ता,
कभी लोगों के दिलों को तोड़ता हुआ ना गुजरें।
Sabse Aavshyak Chij Hai Ki Aap Apne Jivan Ka Aanand Len.
Khush Raho! Bas Yahi Mayne Rakhta Hai.
Wo Aksar Humse Poochte The..!
Zindagi Kya Or Maut Kya Hai?
Hum Dil Hi Dil Mein Kehte The,
Tujhe Paa Liya To Zindagi,
Tujhe Kho Diya To Maut..!!
Jaanedo Meri Kashti Ko Ab Tufaan Ki Parwah Kaun Kare,
Ek Din to Hai Jaana Hi Is Jaan Ki Parwah Kaun Kare,
Ishq Ki Manzil Pe Aake Kya Dekhte Ho Aage Peeche,
Hai Kaam Musaafir Ka Chalna Saaman Ki Parwah Koun Kare..!