ज़िन्दगी बोहोत मुश्किल है. दर्द , दुःख और मुसीबत से भरा है.
अगर आप ज़िन्दगी में कभी भी गिर जाओ
तो फिर से उठके खड़े हो और हिम्मत करके पूछो , "साला , धक्का किसने मारा ".
पेड़ लगाने से पहले सोच लो ,
वो पेड़ बड़ा होगा , उससे किताबे बनेंगी ,
किताबे होंगी तो पढ़ना होगा , पढ़ना होगा तो एग्जाम भी देना होगा!
बिजली पानी गैस के जब भी दाम बढ़े
बोल गये हर शख्स को उसके दिल की बात
पूछी जब जब मैंने मुस्तकबिल की बात
डरकर बोला है ये कौन से बिल कि बात
कलर उनका वाइट मगर हम हैं काले
गले मिल रहे हैं अँधेरे उजाले
ना ये सुर्ख गाल ना वो बाल काले
जवानी के दो दिन कबूतर उड़ा ले
मोहब्बत का एक दिन इलेक्शन लड़ा ले
मुझे वोट डालेंगे ये हुस्न वाले
मैंने पुछा चाँद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हसीन ?
चाँद ने कहा , अबे हलकट इतनी ऊपर से थोड़ी कुछ दीखता है .
दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी
मेरे कत्ल की तैयारी..”
“मैं पहुंचा तो बोलें यार
बहुत लम्बी उम्र हे तुम्हारी
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा !!
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे..!!
बदलवा दे मेरे नोट ए ग़ालिब,
या वो जगह बता दे जहाँ कतार नहीं है!!
उमरे दराज़ मांग कर लाये थे चार दिन।।
दो कमाने में लग गए , और दो बदलवाने में।।।
किस कदर मोहब्बत का
जुनून इस दिवाने मे है
कल ही जमानत हुई थी
आज फिर थाने मे है ।
ना जाने कौन से गुनाह कर बैठे हैं।
जो तमन्नाओं की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया ।
बहुत अच्छे बहुत प्यारे बहुत ही खूब लगते हो
तुम हंसते हो तो एक मासूम सा ही फूल लगते हो
दोस्त मेरे याद में कभी आंसू न बहाना ,
अगर इतनी याद अये तो ऊपर चले आना .
किस्मत की किताब लिखने वाले,
मेरे नसीब में दो या चार गर्लफ्रेंड भी लिख देता.
इश्क "गर्म चाय" है.. और .. दिल "पारलेजी बिस्किट"
हद से .. ज्यादा डूबोगे .. तो टूटोगे ..!
दिल में बसी है याद तेरी
आँखों में बसी है तस्वीर तेरी
जब भी आती है याद तेरी
देख लेता हु टॉम & जेरी
झील जैसी आँखे तेरी , मन करता कुछ कर जाऊँ।
इतना पानी तेरी आँखों में , मन कराता की कूद जाऊँ।।
हर तरफ अँधेरा था , रौशनी की कमी थी।
वह वह !!!!!!!!!!
मैंने जिससे रतभर बात किया , वो गर्लफ्रेंड की मम्मी थी।
इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।