उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए।
दिल ने कहा दोस्त को याद करते है ,
फिर ख़याल आया दिल तो पागल है
फिर सोचा दिल अगर पागल है तो मेरा दोस्त कौनसा नार्मल है...
भुलाना चाहूँ पर उनको भुला नहीं सकता
उन्ही के वास्ते आवारगी का आलम है
हयाते नौ में वो आये थे रौशनी लेकर
तभी से आज तक ताबिंदगी का आलम है
यू ना किसी के दिल से खेलो…
जब ?
ग्रुप में मेसेजेस ही नही करना है, तो
स्मार्ट फ़ोन बेच कर रेडियो ले लो… !!
देखा तो दोस्त की सहेली थी,
दोस्ती हुई तो दिल मे आग लगेली थी,
प्यार हुआ तो एक पहेली थी,
फिर जब शादी हुआ तो पता चला वो उस एरिया की चमेली थी.
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है..
सीता से प्यार किया तो राम बन गये
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये
जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम……बन गये,
और कीसी से प्यार नहीं किया तो बाबा रामदेव बन गए!!
सुनी सुनी रात में मधुर सी आवाज है आई ,
काली अँधेरी रात में रौशनी है जलाई।
मैंने किसी से पूछा क्या हुआ भाई ,
उसने जबाव दिया भाग जा तेरे लिए पुलिस है आई।
मित्र प्रणाम, आपके सन्देश ना मिलने से हम अति विचलित हो उठे है .
कृपया अपने चलित दूरभाष यंत्र से अलप सन्देश वेजटे रहे.
हमे हर्ष की प्राप्ति होगी...
o मेरे dear दोस्त अँधेरे के ghost
डबल अंडे के tost
बुझे हुए lamp के post
मुर्गी की roast
flopshow के host
I miss you the most
ऐ गमे जाना बता क्यों तेरे दीवानों के
जिस्म से लिपटी हुई गुर्दे सफ़र मिलती है
बिन पिए दिल मेरा हो जाता है गौहर सैलाब
जब भी साकी से कभी मेरी नज़र मिलती है
हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।
यारों हम उन्हें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।
मेरी मोहब्बत भी हद से गुजर गई
जिसे माना था मैंने अपना वो कुछ ऐसा कर गई
सोचा था उसे अपनी बाइक पर घूमूँगा लेकिन
जब मैं बाइक लेकर पहुंचा उसे अपनी बाइक पर घुमाने
वो साली किसी और कि फोर बिलर पर चढ़ गई
मेरा दिल बहुत उदास है तेरे न होने से,
तू लौट कर आजा किसी भी बहाने से,
देख तो मेरे घर का क्या हाल है,
कितना कचरा जमा है तेरे न आने से।
इन हसीनो के लंबे घने जो बाल होते हैं,
ये मर्दों को फंसाने के जाल होते हैं,
न जाने कितनो का खून पिया होगा इन हसीनो ने,
तभी तो इनके होटों के रंग लाल होते हैं।
जब इन हसीनो से नज़रें लड़ाई है तो अट्रेक्सन हो भी सकता है,
जब इश्क का फीवर चढ़े तो एक्सन हो भी सकता है,
ये हसीनाएं बलाए हैं जिनसे दूर ही रहना क्योंकि,
ये अंग्रेजी दवाएं है रिएक्सन हो भी सकता है।
ये आसमान इतना क्यों नीला है,
ये पानी इतना क्यों गीला है,
ये फूल इतना क्यों पीला है,
हमे तो लगता है आपका स्क्रू शुरू से ही ढीला है।
हम आपको इस कदर चाहते हैं,
जिसे देख कर दुनिया वाले जल जाते हैं,
वैसे तो हम हर किसी को उल्लू बनाते है,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।
इस मोहब्बत में हमने ये अंजाम पाया है,
हम लँगड़े लूले हो गए और मुंह से खून आया है,
हॉस्पिटल पहुचे तो नर्सो ने अर्ज किया,
देखो यारो आज फिर किसी का महबूब आया है।
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।