आपके पास जो है उसके लिए शुकरगुजार रहिए।
आपको वह चीजें और मिलती जाएंगी।
अगर आपने आपका ध्यान पास जो नहीं है उस पर केंद्रित
किया तो आपको कभी भी पर्याप्त चीजें नहीं मिलेंगी।
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
हौसले बुलंद है तेरे यही सबको बताना है,
हिम्मत नहीं टूट सकती तेरी ये सबको बताना है,
हौसला तोड़ने वाले बहुत लोग मिलेंगे तुझे,
लेकिन तुझको तो बस मंज़िल की और बढ़ते जाना है।
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ,
अपनी तमनाओ के पर फैलाओ,
चाहे लाख मुसीबत सामने आये|
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।
हिम्मत टूटे तो निराश मत होना तू,
ये सोचना की तू यहां तक कैसे पहुंचा है,
जहा तक शायद कोई सोच भी ना सके,
तूने उससे भी ज्यादा ऊपर तक सोचा है।
इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है।
हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो.
जीत की खातिर ऐसा जूनून चाहिये,
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
ये आसमान भी आयेगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिये।
पानी को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है..!
संघर्ष में इंसान अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस जिस पर ये जग हँसा है,
उस उस ने ही इतिहास रचा है।
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
हर शौक जिंदगी में पाले नही जाते,
कांच के खिलौने उछाले नही जाते,
मेहनत हर मुश्किल को कर देती है आसान,
क्योंकि हर फैसले किस्मत पर टाले नही जाते।
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा।
और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा।
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता,
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।.