सपने के सच होने की सम्भावना ही
आपके जीवन को रोचक बनाती है ।
जो लोग सफल होते हैं, वो सपने जरुर देखते हैं,
लेकिन उन्हें सपने सोते वक्त नहीं आते बल्कि मेहनत करते वक्त आते हैं।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है,
जैसा भी हो गुजर जाता है,
और जीवन मे कितने भी कड़े इम्तेहान हो,
वो यादे बनके सीने में उतर जाता है।
ये मत सोच की तूने बहुत मुश्किल सही है,
सोच हालात का गुलाम बन जाता तो क्या होता,
हालात को अपने मुताबिक बदलना पड़ता है,
वरना आज तक कोई भी सफल ना होता।
रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और आता है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और आता है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।
हौसला रख तेरा वक़्त भी आएगा,
खुशी भी मिलेगी और मजा भी आयेगा,
हिम्मत रख और आगे बढ़ता चल,
तू सफल जरूर होगा और सफलता का समा भी आएगा।
कितने भी दलदल हों ज़िन्दगी में पैर जमाये ही रखना,
चाहे हाथ खाली हो ज़िन्दगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,
अपना हौसला बर्फ़ जमने तक बनाये रखना।
तू चलता रह क्योंकि आगे बढ़ना तेरा काम है,
रुकना नहीं है तुझे आगे बढ़ते जाना है,
हिम्मत जुटा के रख क्योंकि यही तेरा हथियार हैं
और सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ते जाना है।
हर ज़ुबा पे एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
तू देखना समय तेरा भी गुलाम होगा।
बुलंद है तेरे इरादे, हिम्मत भरी तेरी मुस्कान है,
तू ही है कल का सूरज तू ही जग की शान है,
हौसले बुलंद रख और हिम्मत जुटाए रखना,
ये सिर्फ तेरी मंज़िल नहीं, बहुत से लोगो का अरमान है।
ए ज़िन्दगी तू मुझे उड़ना सिखा दे,
मुझे हालातों से लड़ना सिखा दे,
हर हाल में खुश रहना सिखा दे,
और हर हार से तू मुझे जीतना सिखा दे।
तेरी हिम्मत के दम पर ही तेरा मंज़िल पाना लिखा है,
हिम्मत ना तोड़ना तू सिर्फ यही तेरा सहारा है,
जानता हूं निराशा होती है कई बार असफल हो कर,
लेकिन संघर्षों के बाद ही तो सफलता का हसीन नज़ारा है।
परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है,
समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है।
आपके पास जो है उसके लिए शुकरगुजार रहिए।
आपको वह चीजें और मिलती जाएंगी।
अगर आपने आपका ध्यान पास जो नहीं है उस पर केंद्रित
किया तो आपको कभी भी पर्याप्त चीजें नहीं मिलेंगी।
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
हौसले बुलंद है तेरे यही सबको बताना है,
हिम्मत नहीं टूट सकती तेरी ये सबको बताना है,
हौसला तोड़ने वाले बहुत लोग मिलेंगे तुझे,
लेकिन तुझको तो बस मंज़िल की और बढ़ते जाना है।
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ,
अपनी तमनाओ के पर फैलाओ,
चाहे लाख मुसीबत सामने आये|