हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जयंती.
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन,
भगवन ज्योत हम जलाते हैं
हनुमान जयंती की
हार्दिक शुभकामनायें..!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है.
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना.!
जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान.
Happy Hanuman Jayanti to all.
श्री राम, जय राम, जय-जय राम
करते हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ.
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे !!
#जय_श्री_राम
#जय_हनुमान
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान,
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम,
दुनिया रचने वाला भगवान है,
संकट हरने वाला हनुमान है,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई!.
रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान.
जय श्री हनुमान जय श्री राम
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की..!
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बाल धामा,
अंजलि पुत्र पवन सूत नामा,
जय श्री राम, जय हनुमान..!
राम का हुभक्त मे रुद्रका अवतार हु,
लाल हु अंजनी माँ का हु मै दुष्टों का काळ,
हु मै साधुजनों के साथ मै हु निर्बलो की आस,
हु मै सद्गुणों का मान, हा मै हनुमान वीर हु,
हनुमान जयंती पर पवनपुत्र को प्रणाम.
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है.
Happy Hanuman Jayanti!
रामजी को सबसे प्यारे है हनुमान,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
क्षणभर में तुमने लंका को जलाया,
माँ सीता को प्रभु राम से मिलाया,
ऐसे वीर हनुमान के जन्म दिवस की शुभकामनाएँ.
Happy Hanuman Jayanti.
लाल रंग है तन
में श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गए जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में
आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक सुभकामना
है बजरंग जिनका नाम
करते है प्रभु श्रीराम का काम
ऐसे हनुमंत को कोटि कोटि प्रणाम
बजरंग बली की कृपा आप पर यू ही बनी रहे
इसी कामना के साथ हैप्पी हनुमान जयंती..!
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं