है दिन जन्म का प्रभु भक्त हनुमान का,
अंजनिपुत्र भगवान् हनुमान का,
आओं मिलके करे गुणगान उस बलवान का,
हनुमान जयंती की शुभकामनाये..!🙏
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है.
बल बुद्दी भक्ति शक्ति,
अगर दुनिया में कही संग रहते है तो,
तो ऐसे जन इस जहाँ में श्री हनुमान कहलाते है,
आप सब को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ.
जे हनुमान ज्ञान गुन सागर..!
जय कपीस तिहू लोकं उजागर..!
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
Happy Hanuman Jayanti.
बजरंग बली है नाम महान
बली करे सबका बेड़ा पार
जो लेता है नाम हनुमानजी का
सब दिन होते है उनके समान
हैप्पी हनुमानजी की जयंती!.
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
निराश दिल में नया उन्माद जगाते है,
राम राम सियाराम सबकों सुनाते है,
पर्वत सा वज्र सीना है तुम्हारा,
नरम धुप सी कोमल-ता है अदर तुम्हारें,
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामनाऐ!!.
श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जावो,
अपनी सारी बाधाये दूर करते जावो,
शुभ हनुमान जयंती !
जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!.
हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,
प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो,
मेरे पालनहार...
हैपी हनुमान जयंती!
हे हनुमान! तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाए किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार;
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!
जब मेरी नियत पे मेरी नजर जताई है,
मेरे पवनसुत मेरी आँख भर आती हैं,
आप दे रहे है मुझे इस कद्र,
की हाथ दुआ में उठने से पूर्व ही झोली भर जाती हैं.
हैप्पी हनुमान जयंती.!!
बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया
बजरंग बली लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने श्रीराम लक्षमण को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है |
जय श्रीराम ,जय वीर हनुमान.
Happy Hanuman Jayanti 2020.
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है.
हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है,
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई |
Bhoot Pishaach Nikat Nahi Aawe;
Mahavir Jab Naam Sunawe;
Naasaye Rog Hare Sab Peera;
Japat Nirantar Hanumat Veera!
Haave a blessed Hanuman Jayanti!
Manojavam Maarutatulyavegam
Jitendriyam Buddhimataam Varistham,
Vaataatmajam Vaanarayoothmukhyam
Sriramdootam saranam Prapadhye
HAPPY HANUMAN JAYANTI
Yatra yatra raghunatha kirtanam;
Tatra tatra kritha masthakanjalim;
Bhaspavaari paripurna lochanam;
Maarutim namata raakshasanthakam
Happy Sri Hanuman Jayanthi