श्री राम, जय राम, जय-जय राम
करते हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ.
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे !!
#जय_श्री_राम
#जय_हनुमान
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान,
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम,
दुनिया रचने वाला भगवान है,
संकट हरने वाला हनुमान है,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई!.
रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान.
जय श्री हनुमान जय श्री राम
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की..!
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बाल धामा,
अंजलि पुत्र पवन सूत नामा,
जय श्री राम, जय हनुमान..!
राम का हुभक्त मे रुद्रका अवतार हु,
लाल हु अंजनी माँ का हु मै दुष्टों का काळ,
हु मै साधुजनों के साथ मै हु निर्बलो की आस,
हु मै सद्गुणों का मान, हा मै हनुमान वीर हु,
हनुमान जयंती पर पवनपुत्र को प्रणाम.
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है.
Happy Hanuman Jayanti!
रामजी को सबसे प्यारे है हनुमान,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
क्षणभर में तुमने लंका को जलाया,
माँ सीता को प्रभु राम से मिलाया,
ऐसे वीर हनुमान के जन्म दिवस की शुभकामनाएँ.
Happy Hanuman Jayanti.
लाल रंग है तन
में श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गए जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में
आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक सुभकामना
है बजरंग जिनका नाम
करते है प्रभु श्रीराम का काम
ऐसे हनुमंत को कोटि कोटि प्रणाम
बजरंग बली की कृपा आप पर यू ही बनी रहे
इसी कामना के साथ हैप्पी हनुमान जयंती..!
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं
है दिन जन्म का प्रभु भक्त हनुमान का,
अंजनिपुत्र भगवान् हनुमान का,
आओं मिलके करे गुणगान उस बलवान का,
हनुमान जयंती की शुभकामनाये..!🙏
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है.
बल बुद्दी भक्ति शक्ति,
अगर दुनिया में कही संग रहते है तो,
तो ऐसे जन इस जहाँ में श्री हनुमान कहलाते है,
आप सब को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ.
जे हनुमान ज्ञान गुन सागर..!
जय कपीस तिहू लोकं उजागर..!
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
बजरंग बली है नाम महान
बली करे सबका बेड़ा पार
जो लेता है नाम हनुमानजी का
सब दिन होते है उनके समान
हैप्पी हनुमानजी की जयंती!.
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
निराश दिल में नया उन्माद जगाते है,
राम राम सियाराम सबकों सुनाते है,
पर्वत सा वज्र सीना है तुम्हारा,
नरम धुप सी कोमल-ता है अदर तुम्हारें,
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामनाऐ!!.