कितने झूल गए फाँसी पे कितनो ने गोली खायी है
क्यों झूट बोलते हो साहेब की आज़ादी चरखे ने दिलाई है
ऐनक पहने लाठी पकडे
चलते थे वो शान से
दुबलेसे पतलेसे थे वो
चलते सीना तान के
कद था उनका छोटासा
और सरपट उनकी चाल रे
जालीम कापे थरथर थरथर
सुनकर उनका नाम रे
बंदे मे था दम वंदे मातरम
राष्ट्रपिता महात्मा मोहनदास करमचंद गांधी यांच्या
जयंतीदिनी त्यांच्या पवित्र स्मृतीस विनम्र अभिवादन
बापू बापू कहते थे, बुहत सुखी रहते थे;
जब से बापू कहलवाया, बुहत दुःख पाया!
बापू के जनम दिवस का हार्दिक अभिनन्दन!
राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो,
सभी प्यार से कहते तुम्हें बापू;
तुमने हम सबको मार्ग दिखाया,
सत्य और अहिंसा का यह पाठ पढ़ाया;
हम सब तेरी संतानें हैं,
तुम हो हमारे प्यारे बापू।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाई!
'अ' कहता - ऐसे थे बापू
'ब' कहता - ऐसे थे बापू
मुझसे पूछो मैं बतलाऊं
तुम सबको - कैसे थे बापू ?
संत्-फकिरो जैसे बापू
हिंसा के सागर में जैसे
हो कोई करूणा का टापू
ऐसे, हां थे, ऐसे बापू
ऋषियों-मुनियों जैसे बापू।
गाँधी जयंती की बधाई!
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल,
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ,
वो है हमारा बापू गाँधी महान।
गाँधी जयंती की सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!
भारत की धरती से नहीं मिट सकता नाम बापू का इस देश की मिटटी से, ह्रदय और हवा से जल और आकाश से भी आती है खुशबू इनके दर्शन और मार्गदर्शन है सबके लिए आकर्षण.
खाकी जिसकी पहचान है,
कर्म ही जिसकी शान है,
सत्य अहिंसा जिसकी जान है।
हिंदुस्तान ही जिसका ईमान है,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
विश्व के सभी धर्म,
भले ही और चीजों में,
अंतर रखते हों,
लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि,
दुनिया में कुछ नहीं,
बस सत्य जीवित रहता है।
कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो,
कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो.
Happy Gandhi Jayanthi.
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था।
बस जीवन में ये याद रखनासच,
और मेहनत का सदा साथ रखना।
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहाँ भी है वहाँ उनका वास है।
महात्मा गाँधी जयंती की शुभकामना.
..hindi
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
साँस दी हमें आजादी की,
जन जन है जिसका बलिहारी।
Happy Gandhi Jayanti.
Follow the path
of truth Spread
Bapu’s great
Ideas to inspire
everyone
Happy Gandhi Jayanti !!!!
Jo Bhagwan ko nahi manta use me Insaan nahi manta,aur, jo Gandhiji ko nahi manta use me Indian nahi manta.
Wishing all Indians Happy Gandhi Jayanti on 2nd October.
Jisaki Socha ne kar
diya kamal desh ka
badal gaya surate hal
sabne boli satya aur
ahinsa ki boli
har gali me jali videshi
vastuon ki holi
Gandhi Jayanti Mubarak !!!
Bharat Ki Dharti Se Nahi Mit Sakta
Naam Bapu Ka Is Desh Ki Mitti Se,
Hriday Aur Hwa Se Jal Aur Aakash
Se Bhi Aati Hai Khushboo Inke Darshan
Margdarshan Hai Sabke Liye Aakarshan.
Ishwar alla tero nam
sab ko sanmati de bhagwan,
In remembrance of the mahatma,
Happy Gandhi Jayanti…!!
Desh k liye jisne vilas ko thukraya tha,
Tyag videshi dhage usne khud hi khaadi banaya tha,
Pehen k kaath ki chappal jisne Satyagraha ka raag sunaya tha,
Desh ka tha anmol wo deepak jo Mahatma kehlaya tha…
Happy Gandhi Jayanti!!!
Raghupati Raghav raja Ram,
patit pavan Sita Ram
Sita Ram Sita Ram,
Bhaj pyare tu Sitaram
Ishwar Allah tero naam,
Saab ko Sanmti de Bhagavan
Happy Gandhi Jayanti….!!