इस दिवाली में यही
कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
आई आई दिवाली आई,साथ मे कितनी
खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,आप सभी को
दिवाली की बधाई.
रौशनी की रात आई है,
खुशियों की सौगात लाई है
देखो आज ज़मीन पर यूँ,
सितारों की बारात आई है
दिवाली के पटाखों की तरह,
दर्द के छाले फोड़ दो
हो बुराई जितनी भी मन में,
आज तुम सब छोड़ दो
आओ बनाएं एक नया जहां,
ना रहे कोई मजबूर जहाँ
जगमगाते रहे यूँही हम सब,
दुखों का हो फिर दूर जहां
दीपावली के मौके पर, स्वच्छता की
शपथ ले हम
अपने प्यारे भारतवर्ष में, एकता की शपथ ले हम
दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका,
छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा,
बस याद रहे की मुड़कर देखने की आदत
इधर भी नहीं !!
चारो और दिया और मोमबत्ती
जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से
मनाओ.
सिर्फ शहरोँ मेँ इसका एक दिन तय है वर्ना दिवाली सरहदोँ पर रोज होती है.
दीपक का पर्काश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे,
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर शुभ दीवाली
अगर सरहदोँ पर हमारे जवानोँ की पहरेदारी ना होती. तो यकीन मानो मेरे दोस्त
किसी की भी दिवाली ना होती.
जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार द्वार आए दीपावली।
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।
धनतेरस की शुबकामनाए"
"ख़ूब धन बरसे,
"ख़ूब प्यार बरसे,
"इतना धन हो जाये आपके पास,
"जिससे आप ग़रीबों की मदद करें,
"लक्ष्मी माता की असीम कृपा आप,
"पर बनी रहे,
"Happy धनतेरस"
आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई. शुभ दीवाली।
कह दो अँधेरों से......!!!
कहीं और घर बना लें,
साहेब....!!!
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आने वाला है ।
।। दीपावली की अग्रिम शुभकामनाऐं ।।
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद रौनक़ रहे। आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!
प्रकाश पर्व दीपावली-आपके परिवारजनों,
मित्रों एवं शुभचिंतकों के लिये सुख, समृद्धि,
शांति एवं धन-वैभव दायक हो इसी कामना के साथ
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें ।
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार
की दीवाली शुभ और मंगलमय हो