कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से
तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से
तुम मेरे नहीं हो फिर
भी ना जाने क्यूँ दिल करता है,
कि उन सबका मुंह तोड़ दूँ
जिससे तुम बात करते हो !!
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
उस की हर अदा पे हमे प्यार आता हैं
Wish you a Happy Valentine’s Day Darling
वेलेन्टाईन डे आने वाला हे ,
किसी के पास एक्सट्रा
गर्लफ्रेन्ड हो तो दे सकते हे ।
इसका पुण्य भी भुखे को भोजन और,
प्यासे को पानी देने के बराबर माना जाता हे.
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार
नही होता?
न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.
तेरी मुस्कान हैं मेरे लिए अनमोल तौहफा
शुक्रगुज़ार हूँ मैं जो मुझे मिला हैं ये मौका
कि चाँद तारे तोड़ लाऊ मैं तेरे लिये
ये दुनियाँ सजाऊं बस तेरे लिए
इस वैलेंटाइन डे पर
पत्नी ने पूछा
आपको क्या पसंद है
और हम उन्हें देखते रहे
बजरंग दल वाले आज ही ‘सेंट्रल पार्क” में एक प्रेमी जोड़े को पीट रहे थे,
किसी ने कहा आज वेलेंटाइन नहीं है।।
वो बोले “अब नैट प्रैक्टिस भी छोड़ दें क्या..???”
प्यार भरा अहसास था
जो आँखों से आया था
हमने दो पलों में जान लिया
क्यूंकि वही अहसास हमने खुद में पाया था
प्यार नहीं होता अल्फाज़ों से बयां
ये तो अहसासों का नगमा हैं
इसे महसूस करो मेरे सनम
ये बिन कहे ही बयां होता हैं
दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे ऐ मेरे हमदम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
मैं तेरे नसीब की
बारिश नहीं जो तुझ
पर बरस जाऊँ ……
तुझे तकदीर बदलनी
होगी मुझे पाने के लिए…..
बहुत ही खूबसूरत
लम्हा था वो …
जब उसने कहा था मुझे
तुमसे मोहब्बत है और
तुमसे ही रहेगी
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
अच्छा लगता है
तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना ….
इतराती हूँ ,
मुस्कुराती हूँ और तुममें
ढल सी जाती हूँ..
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा ।
हे खुदा उम्र चाहे मेरी
कम लिखना पर
जितनी लिखना
उसके साथ लिखना.
Happy Valentine Day.
जो ना यकीन तो फिर से तोल लो;
तराझु के पलड़ों पर
तुम्हारे हुस्न से कई गून्हाँ ज्यादा भारी
*इश्क* मेरा होगा
बंध जाये अगर किसी
से रूह का बंधन,तो
इजहार-ए-इश्क़ को
अल्फ़ाज़ की जरूरत नहीं होती।