नाकामयाब लोग दुनियां के डर से अपने फैसले बदल देते हैं,
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं।
सफलता खुशी की कुंजी नहीं है।
खुशी सफलता की कुंजी है।
यदि आप अपने काम को दिल से करते हैं,
तो आप ज़रूर सफल होंगे।”
लोग तो बहुत सी बाते कहते है,
कहते है हमने सब कर के देखा है,
तुझको भी बताना है आखिर उन सभी लोगो को,
कि मैंने भी सफलता का स्वाद चख कर देखा है।
हमारे सभी सपने पुरे हो सकते है,
अगर हम में उन्हें पूरा करने की हिम्मत हो तभी,
अपने जीवन में सफलता ग्रहण करो और,
सभी बुरे विचारो को अपने दिमाग से बाहर फेको.
एक मिनट की सफलता,
बरसों की असफलता की कीमत चुका देती है,
हमारे आलस्य की सजा सिर्फ हमारी असफलता नहीं है,
दूसरों की सफलता भी है..!
चार कदम चलकर ही थक जाता है,
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है,
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,
जो पानी है सफलता तो चलना होगा.
कामयाब होने के लिए,
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब हम कामयाब होने लगते है.
कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा,
तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा.
हर सफल व्यक्ति की एक दर्दनाक कहानी होती है,
और हर दर्दनाक कहानी का सफल अंत होता है,
दर्द स्वीकारें और सफलता प्राप्त करें.
परेशान ना होना कभी ज़िन्दगी में,
तुझे तो सारी दुनिया को बदलना है,
दिशा देनी है तुझे इस संसार को,
और सफलता की ओर बढ़ते चलना है।