उदास हो जाओ तो मेरी हँसी माँग लेना,
अगर ग़म हों तो मेरी ख़ुशी माँग लेना,
रब आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,
एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी माँग लेना।
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
कुछ हसीं लम्हें याद आते हैं,
आँखों में आँसू छोड़ जाते हैं,
कल अगर कोई और मिल जाए तुम्हे तो हमें ना भूल जाना,
क्योंकि दोस्ती के ये रिश्ते ज़िन्दगी भर काम आते हैं !!
प्यार से मांगोगे तो आसमां भी दे देंगे,
रूठ कर मांगोगे तो मुस्कान भी दे देंगे,
एक ही है आरज़ू कि मुझसे दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहे हँसकर माँगोगे तो जान भी दे देंगे !!
मेरी दोस्ती तुम्हे हमेशा याद आएगी,
कभी तुम्हारे चेहरे पर हँसी तो कभी आँखों में नमी छोड़ जायेगी,
भूलना भी अगर चाहोगे मुझे तो कैसे भूल पाओगे,
मेरी कोई तो ऐसी बात होगी जो तुम्हे हमेशा मेरी याद दिलाएगी !!
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।
कहते हैं कि दोस्त बनाना ही ज़िन्दगी है,
दोस्ती को दिल से निभाना ही ज़िन्दगी है,
कितने भी व्यस्त क्यों ना रहे हम दिनभर,
लेकिन एक पल के लिए ही सही,
दोस्तों की याद आना ही तो ज़िन्दगी है!!
जिन्हे चाहो दिल से उन्हें अपने दिल के पास रखना,
हर पल हर मोड़ पर इन्हे ख़ास रखना,
बड़े ही नाज़ुक होते हैं ये दोस्ती के रिश्ते,
कभी टूट ना जाए इसलिए इन पर विश्वास रखना.
तुम्हारी हर हँसी से ही मेरी पहचान है,
तुम्हारी हर ख़ुशी में ही मेरी जान है,
कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना ये मेरी ज़िन्दगी बस इतना समझ लो,
तुम्हारे जैसा दोस्त होना ही मेरी शान है..!
यादों में हमेशा यह ज़िन्दगी ख़ूबसूरत होगी,
आँखों में हमेशा तुम्हारी सूरत होगी,
कोई भी ना समा पायेगा तुम्हारी जगह इस दिल में,
इस दोस्त को तुम्हारी हमेशा जरूरत होगी।
ज़िन्दगी हमेशा ख़ास नहीं होती,
फूलों की महक हमेशा पास नहीं होती,
मिलना तो हमारे नसीब में लिखा था,
वर्ना इतनी बेशकीमती दोस्ती कभी इत्तेफ़ाक़ से नहीं होती.
दोस्ती की डोर दो अजनबियों को जोड़ देती है,
हर पग पर ज़िन्दगी को एक नया मोड़ देती है,
सच्चा यार हमेशा तभी साथ देता है,
जब दुनिया सारी साथ छोड़ देती है..!
दोस्ती में प्यार प्यार से भी ज्यादा मिलता है,
उम्मीद से ज्यादा विश्वास मिलता है,
एक दोस्त ही है जो साथ देता है लंबे समय तक,
वरना अपनों से भी कई बार विश्वासघात मिलता है।
ए दोस्त तेरी दोस्ती बहुत कुछ सीखा गई,
मेरी खामोश दुनिया को खुशियां देकर हंसा गई,
तूने ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मेरा साथ दिया,
और तेरी दोस्ती मुझे मेरी मंज़िल तक पहुंचा गई।
प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता,
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता,
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो,
क्यूंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता।
मुझे दोस्ती की कसम तेरा साथ निभाऊंगा,
हर दुख में तेरे साथ खड़ा हो जाऊंगा,
में तेरी दोस्ती कुछ इस कदर निभाऊंगा,
यमराज तुझे लेने आए तो मै चला जाऊंगा।
दोस्ती इम्तिहान नही विश्वास मांगती है,
नज़र और कुछ नही दोस्त का दीदार मांगती है,
ज़िंदगी अपने लिए कुछ नही..!
पर आपके लिए दुआ हज़ार मांगती है..!!
मैं वो नहीं जो तुझे दुःख में छोड़ दूंगा,
मैं वो नहीं जो तुझसे रिश्ता तोड़ दूंगा,
मैं वो हूँ जो थम जाए साँसे तेरी अगर,
तो अपनी भी साँस छोड़ दूंगा..!
दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है दोस्ती
अपनो का ज़िन्दगी भर का साथ है दोस्ती,
ये आपसी प्यार का वो खूबसूरत एहसास है,
ये कायनात जिससे रोशन है वो रोशन दान है दोस्ती।