May the brightness of Navratri fill your days with cheer;
And may all your dreams come true during the pious festival of Navratri!.
Happy Navratri!.
Nava Durga has come to our life to grace us with Her supremacy.
Let us worship Her with happiness and spirit; cherish Her blessings and celebrate with our loved ones.
Wish you all a very Happy Navratri!.
Maa Durga Means she who is incomprehensible to reach - Happy Navratri!.
सिंह की सवार बनकर, रंगों की फुहार बनकर..
पुष्पों की बहार बनकर, सुहागन का श्रंगार बनकर..
तुम्हारा स्वागत है माँ, तुम आओ खुशियाँ अपार बनकर...
सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि!
माता जिनको याद
करे वोह लोग निराले होते हैं…
माताजिनको नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं…
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…
जय माता दी…
जय माँ अम्बे
जय माँ वैष्णो देवी..
पहाडा वाली..
ज्योता वाली॥
जैकारा शेरावाली
का बोल साचे
दरबार की जय,
सभी को नवरात्रि की
हार्दिका शुभकामनाये
नव शक्ति
नव चेतना
नव उत्थान
नव भक्ति
नव आराधना
नव कल्याण
नव ज्योत्सना
नव कल्पना
नव निर्माण….
नवमी के परम अवसर पर पूरी
हो आपकी हर मनोकामना ….
जय माता दी
॥ जय अम्बे गौरी ॥
हम को था इंतज़ार वो घड़ी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी।
Happy Navratri To All Of You.
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
Happy Navratri 2020.
लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के
आशीर्वाद से, आपके जीवन मे प्रकाश ही
प्रकाश हो। आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं.
पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना।
जय माता दी.
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।.
माँ दुर्गे, माँ अंबे,
माँ जगदांबे, माँ भवानी,
माँ शीतला, माँ वैष्णाओ,
माँ चंडी, माता रानी
मेरी और आपकी
मनोकामना पूरी करे
!! जय माता दी !!.
शेरों वाली मैया के दरबार में, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं;
जो भी दर पर आते हैं, झोलियाँ भर के जाते हैं;
नवरात्रि की शुभ कामनायें!
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते.
•||जय माता दी||•
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की
मंगलमयी
कामनाओं के साथ
आप एवं आप के परिवार जनो
को शारदीय नवरात्री की हार्दिक मंगल कामनायें ।
माँ अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करे। जय माँ भवानी।।
•||नवरात्री||•
की
" हार्दिक " शुभकामनाएं !!!
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!
Happy Navratri.
मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते हैं,
जय माता दी। शुभ नवरात्रि 2020.
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं
के साथ आप एवं आप के परिवार को शारदीय
नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें मां अम्बे
आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करे।
जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए.