लम्हों का हिसाब रखते हो;
जिंदगी की हसीं किताब रखते हो;
फुर्सत मिले तो लिखना कभी;
क्या मुझे दिल से याद करते हो।
आप भुलाकर देखो, हम फिर भी याद आएंगे;
आपके चाहने वालों में;
आपको हम ही नज़र आएंगे;
आप पानी पी-पी के थक जाओगे;
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे!
तुझे भूलने की कोशिशें कभी कामयाब न हो सकें;
तेरी याद शाख-ऐ-गुलाब है, जो हवा चली तो महक गई!
वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई;
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई;
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा;
मज़ाक हमसे हवा कर गई !
आज ये पल है, कल बस यादें होंगी;
जब ये पल ना होंगे, तब सिर्फ बातें होंगी;
जब पलटोगे जिंदगी के पन्नों को;
तो कुछ पन्नों पर आँखें नम और कुछ पर मुस्कुराहटें होंगी।
अजीब लगती है शाम कभी-कभी;
जिंदगी लगती है बेजान कभी-कभी;
समझ आये तो हमें भी बताना कि;
क्यों परेशान करती हैं यादें कभी-कभी।
बनकर लब्ज मेरी किताबों में मिलना;
बनकर खुशबु की महक मेरे गुलाबों में मिलना;
जब आयेगी तुम्हें हमारी याद;
तब बनकर ख्वाब मेरी आँखों में मिलना!
तुझे भूलने का कभी हौंसला ना हुआ;
दूर रहकर भी तू मुझसे जुदा ना हुआ;
तुझसे मिल के हम किसी से क्या मिलते;
कोई तेरे जैसा इस जहाँ में दूसरा न हुआ।
वक्त हर चीज़ मिटा देता है;
हसीन लम्हों को भुला देता है;
पर नहीं मिटा सकता दोस्तों की यादें;
क्योंकि वक्त खुद ही दोस्तों की याद दिला देता है।
जब छोटे थे हम ज़ोर से रोते थे,
जो पसंद था उसे पाने के लिए;
आज बड़े हो गए तो चुपके से रोते हैं;
जो पसंद है उसे भुलाने के लिये!
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए;
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए;
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं;
बस दिलों में प्यार चाहिए उसको निभाने के लिए।
अपनी हर सांस में आबाद किया है तुमको;
ए मेरी जाना बहुत याद किया है तुमको;
मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं;
अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया है तुमको!
आज ये पल है;
कल बस यादें होंगी;
जब ये पल ना होंगे;
तब सिर्फ बातें होंगी;
तो कुछ पन्नों पर नाम और कुछ पर मुस्कुराहटें होंगी।
कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था।
बिलकुल:
वही खूबसूरती
वही नूर
वही गुरूर
और वही, आपकी तरह दूर।
तड़प रहें हैं तेरी याद में।
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखें;
याद में तेरी बरसती हैं आँखें;
मेरी लिए नहीं इनके लिए ही आ जाओ;
आपका बेपनाह इंतज़ार करती हैं आँखें!
'फूल' खुशबु के लिए;
'प्यार' निभाने के लिए;
'आँखें' दिल चुराने के लिए;
और यह मेरा मैसेज आपको;
"मेरी याद" दिलाने के लिए।
उसकी याद हमें बेचैन बना जाती है;
हर जगह हमें उसकी सूरत नजर आती है;
कैसा हाल किया है मेरा आपके प्यार ने;
नींद भी आती है तो आँखें बुरा मान जाती हैं।
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है;
यादों में भी गम की परछाई मिलती है;
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की;
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है!
एक उम्मीद का दियां जल रहा था;
जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया;
तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था;
आज फिर आपकी प्यारी सी याद रुला दिया।
अगर आप होते भुलाने के क़ाबिल,
तो होते कहां दिल लगाने के क़ाबिल!