मत इंतज़ार कराओ हमें इतना;
कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये;
क्या पता कल तुम लौटकर आओ;
और हम खामोश हो जाएँ!.
ख़ुशी से दिल को आबाद करना;
और गम से दिल को आज़ाद करना;
हमारी बस इतनी गुजारिश है आपसे;
कि हमें भी दिन में एक बार जरूर याद करना।
ना जाने कैसे जीते हैं लोग प्यार में;
मैं तो कई बार मरता हूँ, तेरी एक याद आने पे।
हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे;
लकीरें देख कर बोला, "तु मौत से नहीं, किसी की
.
..
...
याद में मरेगी"।
हम इतने स्वीट नहीं कि मधुमेह (Diabetic) हो जाए;
ना इतने नमकीन हैं कि ब्लड प्रेसर बढ़ जाए;
और ना इतने स्वादी हैं कि मज़ा आ जाए;
पर इतने कड़वे भी नहीं कि याद ना आयें।
जब याद तुम्हारी आती है;
पल-पल मुझको तड़पाती है;
तुम नाम वहां पर लेती हो;
लेकिन आवाज यहाँ तक आती है।
आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं;
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं;
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद;
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं।
यादों से दिल भरता नहीं;
दिल से यादें निकलती नहीं;
यह कैसी कशमकश है;
आपको याद किये बिना दिल को चैन मिलता नहीं।
यादें आती हैं यादें जाती हैं;
कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं;
सिकवा न करो जिंदगी से;
आज जो जिंदगी है, वही कल की यादें कहलाती हैं।
महक होती तो तितलियाँ जरूर आती;
कोई रोता तो सिसकियाँ जरूर आती;
कहने को तो लोग मुझे बहुत याद करते हैं;
मगर याद करते तो हिचकियाँ जरूर आती।
हिचकिचाते हुए बात की जिसने;
क्या पता था वही जिंदगी के मायने बन जायेंगे;
कुछ याद रहे न रहे जिंदगी में;
पर वो हमेशा याद आयेंगे।
पल-पल मुझको तड़पाती है;
तुम नाम वहाँ पर लेते हो;
आवाज यहाँ तक आती है!
महक होती तो तितलियाँ बहुत आती;
कोई रोता तो सिसकियाँ ज़रूर आती;
मगर याद करते तो हिचकियां जरूर आती।..
अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो मुझे याद मत करना;
मैं तनहा ज़रूर हूँ मगर फ़जूल नहीं।
प्यार वो हम को बेपनाह कर गये;
फिर ज़िंदगी में हम को तनहा कर गये;
चाहत थी उनके इश्क़ में फ़नाह होने की;
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये।
अच्छी है याद तेरी अच्छा है नाम तेरा;
अय दूर के रहने वालों कैसा है हाल तेरा;
दिल में तेरी याद होंठो पे नाम तेरा;
मेरे दिल में बसने वाले तुझको सलाम मेरा।
हर रात में आपके पास उजाला हो;
हर कोई आपको चाहने वाला हो;
वक्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे;
कोई आपको इतना प्यार करने वाला हो।
हम तुमसे दूर कैसे रह पाते;
दिल से तुमको कैसे भूल पाते;
काश तुम आईने में बसे होते;
ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते!
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी;
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी;
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे;
लेकिन हर अपने को याद करना आदत है मेरी!
यादों की किम्मत वो क्या जाने;
जो ख़ुद यादों के मिटा दिया करते हैं;
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो;
यादों के सहारे जिया करते हैं।