हम न होते तो किताबें कौन पढ़ता
आपके खिले चेहरे को कमल कौन कहता
यह तो करिश्मा है Teacher Day ka
व्रना पत्थर को ताजमहल कौन कहता।
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान!
Happy Teachers day.
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं.
Happy Teacher's Day.
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं,
जीवन क्या है, समझाते हैं,
वही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते हैं.
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरू जनों को कोटि-कोटि अभिनंदन!.
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.
जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों सो कभी न डरना,
मुसीबतों का करना डर कर सामना,
और सदा नए पथ पर है चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हो,
इसलिए शिक्षक कहलाते हो..!
सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि अभिनंदन.
दिया ज्ञान का भंडार मुझे,
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे,
जो किया अपने उस उपकार के लिए,
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख.
” हैप्पी टीचर्स डे ”
माँ पत्नी दोनों ही आपकी गुरू हैं।
माँ का कहना है कि पत्नी सिखाती है और पत्नी का कहना है कि माँ सिखाती है।
विनम्रता की पराकाष्ठा है कि 'सिखाने' का श्रेय भी खुद नहीं लेते।
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप।
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!
भक्ति गणपति,
शक्ति गणपति,
सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति।
इस गणेश चतुर्थी बप्पा आपको भक्ति,
शक्ति, सिद्धि, लक्ष्मी और समृद्धि बख्शे।
गुरु आणि रस्ते दोघांत एक साम्य आहे,
स्वतः जिथे आहे तिथेच राहतात,
परंतु दुसऱ्यांना त्यांच्या धेय्यापर्यंत पोहचवतात.
सर आज तुमची कमी मला भासत आहे,
कारण तुमच्या मुले मी घडलो आहे,
तुमच्या पुढे मी नत मस्तक झालो आहे,
मला आशिर्वाद द्या सर हि माझी इच्छा आहे…
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल!
Happy Shikshak Divas.
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Shikshak Divas 2019.
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार!.
Shikshak Diwas Ki Hardik Shubhkamnayen.
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||
Happy Teacher's Day To All Teachers.
जीवन के हर अंधेरे में
रौशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाजे
नया रास्ता दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं
जीवन जीना सिखाते हैं आप.
Happy Teacher's Day!.
वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सिखा कर इम्तेहान लेता है और
वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है.
Happy Teacher's Day!!!.