मत करो हमारे देश प्रेम पर शक
ऐ ग़ालिब
जहां तुम ना जा सके आज तक
वहाँ भी हमने तिरंगा फहरा दिया..
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम;
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम।
गणतंत्र दिवस मुबारक!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई..
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं .
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
गणतंत्र दिवस की बधाई!
असली गणतंत्र तभी बनता है जब संविधान कागज से निकलकर आम लोंगो के जिंदगी में शामिल हो जाये।
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ कि सब को हम पर मान हो जाये।
गणतंत्र दिवस की हार्दीक शुभ कामनायें!
गुजारीश है इन हवाओ से जरा तेज बहे,
बात मेरे देश कि शान तिरंगे को लहराने कि है...!!!
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
कभी सनम को छोड़ के देख लेना
कभी साहिदों को याद कर के देख लेना
कोई मेहबूब नही है वतन जैसा यारों
मेरी तरह देश से कभी इश्क़ कर के देख लेना
Happy Republic Day.
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर ,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी ,
हमारा वतन तो लाखों में एक है ,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के
लिए,
रखते है हम वह हौसलें भी,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
अभी अटक मरकर देखा बेवफा सनम के लिए दुपट्टा न मिला है कफ़न के लिए ,
एक बार मरकर देखो वतन के लिए तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए ।
जय हिन्द
ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Happy Republic Day
गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना ,
देश तभी जब गणतन्त्र बना ,
आज फिर से याद करे वोह मेहनत ,
जो थी की वीरो ने ,और भारत गणतंत्र बना ।
गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएँ ।
ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग,
कुछ तो करो इसके लिये दबंग,
जियो शान से भरो उमंग,
लहराओ सब के दिल में देश के लिए तरंग.
तैरना है तो समन्दर में तैरो ,
नदी नालों में क्या रखा है ,
प्यार करना है तो वतन से करो .......
इन बेवफा लड़कियों में क्या रखा है ।
जय हिंद ।
आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द.
मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में
दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.