ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई
का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास
कुछ खास है, तेरे सुकून की ख़ातिर
मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।.
रंग बिरंगी दुनियाँ में यह त्यौहारों की चमक,
भाई बहन के जीवन में रक्षाबंधन का महत्व.
कर्तव्य का हैं भान कराता यह बंधन का त्यौहार,
खुशियों से मनाते हैं हम मिलाकर रक्षाबंधन हर बार.|
याद है हमें हमारा वो बचपन, वो लड़ना,
वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होत
है भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को
बढाने आ रहा है, रक्षा बन्धन का त्यौहार।
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे.
Happy Raksha Bandhan.
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई बहन का प्यार है।
खुश किस्मत होती है,
वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने
का हुनर भी बहन ही रखती है। हैप्पी रक्षा बंधन.
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई.
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी.
हैप्पी रक्षाबंधन.
प्रिय भाई! हम हर रोज चीजों को हासिल करते हैं
और खो देते हैं लेकिन एक बात पर मुझे विश्वास
करो तुम मुझे कभी नहीं खो देंगे मैं हमेशा यहां रहूंगा।
राखी का त्योहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम,
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं..!
मैंने अपनी आत्मा की मांग की,
लेकिन मेरी आत्मा मुझे नहीं मिल सकती थी मैंने अपने भगवान की मांग की,
लेकिन मेरे भगवान ने मुझे इधर उधर नहीं किया मैंने अपने भाई की खोज की और मुझे तीनों मिले
लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान,
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान,
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान,
कभी बहनें हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बहनें हीं हमारे
सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे
बहनें हमारी सारी बातें समझती है.
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..!
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का.
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं!.
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से
आ जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है.
कभी बहनें हमसे लड़ती हैं,
कभी हमसे झगड़ती हैं लेकिन बहनें हीं,
हमारे सबसे करीब होती हैं इसलिए तो बिना कहे,
बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं.
राखी का त्यौहार था राखी बंधवाने को
भाई भी तैयार था भाई बोल बहना मेरी
अब तो राखी बाँध दो,
बहना बोली कलाई पीछे करो,
पहले रुपये हज़ार दो.
बहन कभी नहीं मांगती है, सोने-चांदी के हार
उसे तो सिर्फ चाहिए, भाई का प्यार-दुलार.
देखो राखी का त्योहार आया…!
अपने साथ प्यार की सौगात लाया.
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.