कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year 2019…!!