लड़की ने घर छोड़ा, ससुराल मिला;
भाई छोड़ा, छोटा देवर मिला;
बहन छोड़ी, छोटी ननद मिली;
मां-बाप छोड़े, सास ससुर मिले;
पर ऐसा क्या छोड़ा जो 'पति' मिला?
कुछ भी नहीं। मुफ्त में मिला है तो कदर कहाँ से होगी।
किसी ने बड़े प्यार से शादीशुदा आदमी से पूछा, "रात को ऑनलाइन कब आते हो?"
दर्द की दीवारें हिल गयी जब उसनें कहा,
.
बर्तन धोने के बाद।
मोहब्बत अधूरी ही रहे तो अच्छा है...
पूरी हो जाये तो महबूब के घर के झाड़ू=पोंछा, बर्तन, कपड़े सब धोने पड़ते हैं।
एक सर्वे के मुताबिक:
शादीशुदा आदमी के वज़न बढ़ने का कारण दोस्तों के साथ किए भरपेट नाश्ते के बाद घर पे पत्नी के डर से ज़्यादा खा लेना भी हो सकता है।
बचपन में डराया जाता था कि मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी।
कितना डरते थे तब... अब लगता है काश मार ही दिया होता।
एक दोस्त ने पूछा, "क्या है, परिवर्तन की परिभाषा?"
गालिब: "जो कभी बादलों की गरज से डर कर,
लिपट जाती थी मुझसे;
आज वह खुद बादलों से भी ज्यादा गरजती है।"
स्त्री की तारीफ कीजिए उसमें कोई शक नहीं है,
क्योंकि वह खुद का घर छोड़कर आती है
पर कभी पुरुष के लिए भी दो शब्द बोला करो जो अंजान स्त्री को खुद का घर सौंप देता है।
एक विनती:
शादीशुदा आदमी को अप्रैल फूल न बनाएँ, क्योंकि उसे ससुराल वालों ने पहले ही बना दिया है।
~ जनहित में जारी। अखिल भारतीय ससुराल पीड़ित दामाद संघ!
पति की तरफ से पत्नी के लिए शायरी:
नस-नस में है वो,
बस, 'बस' में नहीं है वो!
शादी के दो दिन बाद दूल्हा, जहाँ उसकी पत्नी को दुल्हन बनाया गया था उस ब्यूटी पार्लर पर गया और पार्लर वाली मैडम को iPhone 7 का डिब्बा खूबसूरत पैकिंग में तोहफे के तौर पर दिया।
मैडम ने शुक्रिया अदा किया और ख़ुशी ख़ुशी डिब्बे को खोला तो अंदर से नोकिया 1100 निकला, जिसके नीचे चिट्ठी रखी हुई थी जिसपर लिखा था,
"Same Feelings"!
उस पति को भी परमवीर चक्र मिलना चाहिए जो...
पत्नी के मुँह पे कह देता है, आज खाना अच्छा नहीं बना है।
आज सुबह से ही मेरे मित्र लिख रहे हैं...
" जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं और जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं!"
अरे भाई... जो रोजाना दोनों ही चीज़ थोड़ा थोड़ा करके पीते हैं उन्हें भी तो पतिदेव कहते हैं!
आज का ज्ञान:
पुरुष का आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है, उसके बाद उसे न तो कोई ज्ञान की आवश्यकता होती है और न ही कोई ज्ञान काम आता है।
बीवी सुबह सुबह उठ कर सीधे मेकअप करने लगी, पति की आँख खुली।
पति: पागल हो गई हो जो सुबह सुबह मेकअप कर रही हो?
पत्नी: चुप रहो, मैंने अपने फोन पर चेहरा देखकर खुलने वाला लॉक लगाया था,
अब फोन मुझे पहचान नहीं रहा है।
जो आपकी चुप्पी को भाषण में बदल दे वह है दारु,
और जो आपके भाषणों को चुप्पी में बदल दे वह है मेहरारू।
गर्लफ्रेंड तो कमज़ोर लोगों की होती है, मर्द तो शादी करते हैं और ता-उम्र जोखिम उठाते हैं।
आदमी: गुरू जी, मुझे बताइये, मैं कैसे अपने अंदर झाँकू? कैसे अपनी कमियां ढूँढू?
गुरु जी: बेटा बहुत आसान है, शादी कर लो। तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी, बल्कि तुम्हारे पूरे ख़ानदान की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएँगी।
माँ और पत्नी दोनों की इज़्ज़त करो।
क्योंकि अगर एक ने तुम्हें सूरज दिखाया है तो दूसरी ने दिन में तारे।
शादी मतलब:
तेरे जैसा कोई नहीं से लेकर तेरे जैसे बहुत देखे हैं, तक का सफर!
कहाँ गई थी जान से लेकर कहाँ मर गई थी, तक का सफर!