सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है,
उस शिव जी के चरण में,
बने उश शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल,
Happy Maha Shivaratri!
मिलावट है BHOLENATH
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा
बहका हुआ हूँ..
जो अमृत पिते है उन्हे देव कहते है,
और जो विष पिते है उन्हे,
देवो के देव “महादेव” कहते है…!
भोलेनाथ आपकी सारी मनोकामनाये पूर्ण करे…
आप को और आप के परिवार को,
महाशिवरात्री कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये!
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
हेप्पी शिवरात्रि!
शिव को सबसे प्यार है,
उनके गले में शेष नाग का हार है,
भांग पीओ और मस्त हो जाओ,
क्योंकि आज तो शिव शंभु का त्यौहार है…
शुभ महाशिवरात्रि!
काल की आँखो में आँखे डाल के वही देख सकता है,
जिसकी निगाहो मै #महाकाल बसते है..
।। #हरहर महादेव ।।
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुवात
बोलो ॐ नमः शिवाय…
हैप्पी शिवरात्रि!
जय भोलेनाथ…
मातृभूमी का कंकर कंकर आज महा शंकर बन जाये
थिरक उठे ताण्डव की गती फिर विश्व
पुनः कम्पित हो जाये
खुले तीसरा नेत्र तेज से अरी दल सारा भस्मसात हो
चमके त्रिशूल पुनः करों में अरी षोणित से तप्तपात हो
जय के नारे गून्जे नभ में जले विजय का दीप घर घर
शिव कि शक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के दरबार में,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है…
Happy Maha Shivratri!
वन्दे शम्भुं उमा-पतिं सुर-गुरुं वन्दे जगत्कारणम्
वन्दे पन्नग-भूषणं मृगधरं वन्दे पशूनां पतिम् ।
वन्दे सूर्य-शशांक-वह्नि-नयनं वन्दे मुकुन्द-प्रियम्
वन्दे भक्त-जनाश्रयं च वरदं वन्दे शिवं शंकरम् ॥
भोले के लीना में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.
ज्योत से आरती करे
दूध से नहएलाएँ
आओ इस शिवरात्रि में
शिवजी का मान बहेलाएँ!
ओम नमः शिवाय!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इन अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया..!
भोले की लीला में मुझ को डूब जाने दो
शिव जी की चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोलेबाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो..!
जय श्री महाकाल..!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की शुभ कामनायें!
हर हर महादेव बोले जो हर जन;
उसे मिले सुख समृधि और धन।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनायें!
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम,
जय श्री महाकाल,
हर हर महादेव...!!
Happy Maha Shivratri.
*कर्ता करे, न कर सकै,*
*शिव करै सो होय*...
*तीन लोक नौ खंड में,*
*महाँकाल से बड़ा न कोय*...
*जय_श्री_महाँकाल...
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है;
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है;
शिव के द्वार आता है जो भी;
सबको फल जरूर मिलता है।
शुभ महाशिवरात्रि।
चाँद पे पहुँचो या मंगल पे पहुँचो,
या पहुँच जाओ सात समन्दर पार.
.जिन्दगी तब तक फीकी है
जब तक ना जाओ ' "महाँकाल" के दरबार!