माकन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें
हैप्पी जन्माष्टमी।।
मुरली मनोर, ब्रिज की धरोहर,
वो नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुःख हरने वाला,
मुरली मनोहर आने वाले हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा..!
जय श्री कृष्ण.!
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
कन्हिया की महिमा, कन्हिया का प्यार,
कन्हिया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे।
आज है दुनिया के सबसे
बड़े आशिक़ का जन्मदिन,
ईस लिए सभी आशिक़ों को
दिल से…
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी !
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे
है, तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे
है; इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है।
कृष्णा जिसका नाम है,
गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवान को हम सब का प्रणाम है..
Happy janmashtami !
बंसी बजाकर सबको है नचाया, माखन चुराकर
भी खूब है खाया, जिसने दुनिया को खुशी
से जीना सिखाया, उस कान्हा के जन्मदिन
का त्यौहार है आया। हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।
मैया यशोदा का लाल, गोकुल का वो है ग्वाल;
जिनके जन्म से हुआ गोकुल और बृज निहाल;
कृष्ण - कन्हैया रखे आपक सबको खुशहाल।
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी की हार्दिक बधाई!
पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके
और वंदन हो जाए, ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ
और आपके दर्शन हो जाए। जय श्री कृष्णा।
मिश्री से भी ज़्यादा मीठे हैं कान्हा के बोल;
कोई कैसे लगाये उनका मोल;
हीरे से ज़्यादा हैं हमारे कृष्ण अनमोल;
बसा के मन में बाल गोपाल को,
मुख से बोलो 'जय श्री कृष्ण' के बोल।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!
पलकें झुकें, और नमन हो जाए मस्तक झुके,
और वंदन हो जाए ऐसी नज़र, कंहाँ से
लाऊँ, मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ,
और आपके, दर्शन हो जाए जय श्री कृष्णा.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आयें,
आप खुशियों के दीप जलायें,
परेशानी आपसे आँखे चुराये,
कृष्ण जन्माष्टमी की आपको शुभकामनायें।
जन्माष्टमी मुबारक!
नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार,
मुबारक हो आप सबको,
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार।
जन्माष्टमी के इस अवसर पर ,
हम ये कामना करते हैं
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर
हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी!
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं,
कान्हा की लीला सबसे प्यारी है,
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशिया सारी।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
प्रेम से कृष्ण का नाम जपो;
दिल की हर इच्छा पूरी होगी;
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ;
Happy Krishna Janmashtami.
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई.