गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो.
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||
Happy Independence day!.
काँटों में भी फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं..!
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।
Happy Independence Day.
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
Jai Hind हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2020.
मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए।
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।।
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए।
कुछ पन्ने इतिहास के,
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा
Bharat Mata Ki Jai
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको स्वतंत्रता दिवस मुबारक!
डायरेक्ट दिल से.
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए
Vande Mataram, Jai Hind!.
इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिल के हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ,
यह हिन्द जय भारत.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे..!
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
छोडो कल की बातें,
कल की बात पुरानी,
नए दौर में लिखेंगे,
मिल कर नयी कहानी,
हम हिन्दुस्तानी,
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं ||
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2020.
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए,
और मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए..!
Bado Ka Aadar Hai Duaa Ki Chadar Hai,
Sabhi Barabar Hai Sabhi Biradar Hai,
Diwaali Holi Hai Eid Hai Lohri Hai,
Har Ek Din Utsav Hai, Har Rang
Se Bani Ye Rangoli Hai, Ye Mera
Bharat Hai Mera Desh Ye Sona Sona Hai!.
ShaheedO ki zaMin hAi yE jisy (Pakistan) kEhtY hAiN.
“YE banjarr hO k b Buzdil kabi peda nahi krti.
Happy 14 auGust.
I Love My Pakistan!.
Ye Dharti Bharat Ki Katha Virasat Ki,
Ye Pooja Kirtan Ki Zameen Ibadat Ki,
Gyan Ka Sagar Hai Gunon Ka Moti Hai,
Satya Ka Darpan Hai Ahinsa Jyoti Hai,
Ye Mera Bharat Hai Mera Desh Ye Sona Hai!