चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||
Happy Independence day!.
काँटों में भी फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं..!
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।
Happy Independence Day.
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
Jai Hind हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2020.
मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए।
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।।
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए।
कुछ पन्ने इतिहास के,
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा
Bharat Mata Ki Jai
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको स्वतंत्रता दिवस मुबारक!
डायरेक्ट दिल से.
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए
Vande Mataram, Jai Hind!.
इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिल के हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ,
यह हिन्द जय भारत.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे..!
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
छोडो कल की बातें,
कल की बात पुरानी,
नए दौर में लिखेंगे,
मिल कर नयी कहानी,
हम हिन्दुस्तानी,
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं ||
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2020.
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए,
और मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए..!
तीन रंग प्रतिभेचे
नारंगी, पांढरा अन् हिरवा,
रंगले न जाणे किती रक्ताने,
तरी फडकतो नव्या उत्साहाने.
स्वातंत्र्य दिनाच्या सर्वांना शुभेच्छा.
निशाण फडकत राही
निशाण झळकत राही
देशभक्तीचे गीत आमुचे
दुनियेत निनादत राही
स्वातंत्र्य दिनाच्या शुभेच्छा..!
स्वातंत्र्यवीरांना करुया शतशः प्रणाम,
त्यांच्या, निस्वार्थ त्यागानेच भारत बनला महान,
स्वातंत्र्य दिनाच्या सर्वांना शुभेच्छा..!
இந்திய தேசத்தின் உயர்வுக்காக நாம்
இறுதி மூச்சையும் கொடுத்திடுவோம்!
இன்னல்கள் இன்றிய இந்திய தேசத்தை
இமயமாக நின்று காத்திடுவோம்!
அண்ணல்களின் சாந்தியை
அரணாகப் பேணுவோம்!
சண்டைகள் இன்றிய
சத்திய நாடாக ஒன்றாக்குவோம்!
இனிய சுதந்திர தின வாழ்த்துக்கள்.