सुबह-सुबह ही ज़िन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो जाए तो और ख़ास होती है,
हँसकर प्यार से अपनों को शुभ प्रभात बोलने से,
ख़ुशी अपने आप साथ होती है !
सुबह का उजाला हमेशा तुम्हारे साथ हो,
हर दिन हर पल हमेशा तुम्हारे लिए ख़ास हो,
दिल से ये दुआ देते हैं हम तुम्हे,
इस जहां की सारी खुशियाँ तुम्हारे पास हो !!
भगवान करे आपकी हर रात चाँद बन कर आये,
दिन का उजाला आपकी शान बन कर आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से मुस्कुराहट,
हर नया दिन ऐसा मेहमान बन कर आये !!
Good Morning!.
हम हमेशा रहेंगे तुम्हारे दिल में एक याद बनकर,
तुम्हारे होंठों पर खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमें तुम अपने से जुड़ा ना समझ लेना,
हम हमेशा चलेंगे तुम्हारे साथ आसमान बनकर !!
गुड मॉर्निंग !!
सुबह का हर क्षण ज़िन्दगी दे तुम्हे,
दिन का हर पल ढेरों ख़ुशी दे तुम्हे,
जहाँ दुःख की हवा छू भी ना पाये,
खुदा ऐसी जन्नत की ज़मीन दे तुम्हे..!
कभी रूठकर तो कभी मनाकर,
कभी हँसाकर तो कभी रुलाकर,
मेरा SMS कहेगा आपसे कि
हर पल जियो तुम मुस्कुराकर !!
सूरज निकालता है तुम्हारे क़दमों की आहट से,
हर कली खिलती है तुम्हारे जागने से,
अब तो तुम जाग जाओ,
क्योंकि हर सुबह होती है तुम्हारे मुस्कुराने से.
नयी है सुबह और नया है सवेरा,
सूरज की किरणें और हवाओं का बसेरा,
खुले गगनमें चमकता हुआ सूरज का चेहरा,
मुबारक हो तुम्हे ये नया सवेरा..!
हर सुबह आपकी दुनियाँ में रौशनी कर दे,
ख़ुदा आपके ग़मों को आपकी खुशियां कर दे,
जब भी बिखरने लगे आपकी साँसे,
भगवान शामिल आप में मेरी ज़िन्दगी कर दे !!
बादलों से आज फिर सूरज निकल आया है,
गगन में नया रंग छाया है,
अब तक कहीं आप सो तो नहीं रहे?
क्योंकि ये प्यारा मौसम आपको गुड मॉर्निंग कहने आया है.
आँखें खुलते ही याद आ जाती है मुस्कराहट तुम्हारी,
सुबह की ये पहली ख़ुशी बहुत ही बेमिसाल होती है.
गुड मॉर्निंग..!
आपकी ये नई सुबह बहुत सुहानी हो जाए,
दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएँ,
ले आये ये दिन इतनी खुशियां आपकी ज़िन्दगी में,
कि हर ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए !!
हर सुबह तुम्हे सलाम दे,
हर फूल तुम्हे मुस्कान दे,
हम दुआ करते हैं कि,
भगवान तुम्हे नई सुबह के साथ.
कामयाबी का नया आसमान दे !!
हे सूरज, मेरे सभी अपनों को ये पैग़ाम देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब भी खोले वो पलकें अपनी,
तो उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.
गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात,
याद आ गई फिर से वही मीठी सी बात,
हो हर लम्हा तुम्हारी खुशियों से मुलाकात,
इसलिए करना मुस्कराहट के साथ अपने इस नए दिन की शुरुआत.
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।
हम अपना सिर झुका कर आपको सलाम करते हैं,
अपने दिल की हर दुआ आपके नाम करते हैं,
मंजूर हो अगर तो फिर जरा सा मुस्कुरा देना,
हम ये आज का प्यारा दिन आपके नाम करते हैं !!
ख़्वाबों की इस दुनिया से अब लौट आओ,
हो गई सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-सितारों को कह दो अलविदा,
और इस नई सुबह की खुशियों में खो जाओ..!
सुबह-सवेरे सूरज का साथ है, चहकते हुए पंछियों की मधुर आवाज है,
हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई ख़ास है,
गुज़रेगा मेरा दिन यह खुशनुमां क्योंकि इसकी पहली याद आप हैं.
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त.
Agar Koi Aapki Ummed Se Jeeta Hai,
To Aap Bhi Uske Yakeen Par Kara Utariye,
Kyoki Ummeed Insaan Usi Se Rakhta Hai,
Jisko Wo Apne Sabse Kareeb Manta Hai.
Good Morning!!