Please accept my heartfelt good wishes on the joyous occasion of Baisakhi. I wish I could be with you and share the joys of the festivities.
Happy Baisakhi!
Happy Birthday to Khalsa. A reminder to forever stand up, speak up and fight against injustice.
May this cheerful festival of Baisakhi usher in good times and happiness that you deserve.
Wish you a very Happy Baisakhi!
Hope the harvest brings endless joy
and happy moments.
Warm wishes on Baisakhi!
On this auspicious occasion of birth anniversary of Khalsa, May Waheguru Ji accept your hard work and reward you a life full of success. Happy Baisakhi!.
बैसाखी का खुशहाल मौका है;
ठंडी हवा का झौंका है;
पर तेरे बिन अधूरा है सब;
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी मुबारक हो!..........
हमेशा हँसते खेलते रहना;
तुम पर कोई आंच ना आए;
इस बैसाखी पर दुआ मांगते हैं;
तू जो भी मांगे रब से, वही पाए।
बैसाखी मुबारक हो!
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई;
तो भंगड़ा पाओ, ख़ुशी मनाओ;
मिलकर सब बंधु भाई।
बैसाखी की शुभकामनाएं!.....
देखो है आया बैसाखी का त्यौहार, चारों तरफ है खुशियों की बहार;
चलो मिल के हम सब नाचें गायें, मिल के हम सब ख़ुशी मनायें!
आप सब को बैसाखी की हार्दिक बधाई!
फूलों की महक, गेहूं की बलियाँ,
तितलियों की रंगत, अपनों का प्यार,
सब कह रहे हैं मुबारक हो आपको बैसाखी का त्यौहार।
नाचो-गाओ, ख़ुशी मनाओ;
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ;
रख कर सब चिंताओं को एक ओर,
मिल कर गीत ख़ुशी के गाओ और बैसाखी का त्यौहार मनाओ।
बैसाखी की शुभ कामनायें!
सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश;
पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस;
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने;
बैसाखी की दो शुभकामनाएं सबको जो आये सामने।
आप सभी को बैसाखी की लाख-लाख बधाईयाँ।
सुबह से शाम तक वाहेगुरु की कृपा;
ऐसे ही गुज़रे हर एक दिन;
ना कभी हो किसी से गिला-शिकवा;
एक पल ना गुज़रे खुशियों बिन।
बैसाखी की लाख-लाख बधाईयाँ!......
आपके साथ बस एक मुलाकात हो;
आँखों ही आँखों में बात हो;
इस बैसाखी में नए प्यार की शुरुआत हो;
आपकी ज़िंदगी में खुशियों की बरसात हो।
बैसाखी की शुभकामनाएं!
खुश्बू आपकी यारी की हमें महका जाती है;
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है;
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में;
हर सांस से भी पहले आपकी याद आ जाती है।
नच ले गा ले हमारे साथ;
आई है बैशाखी खुशिओं के साथ;
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा;
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
बैशाखी मुबारक।
नए दौर, नए युग की शुरुआत;
सत्यता, कर्त्तव्यता हो सदा साथ;
बैसाखी का यह सुंदर पर्व;
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ।
बैसाखी की शुभकामनाएं!......
मस्तों की टोली निकली गलियों में;
हाथ में लस्सी का गिलास हो;
और बैसाखी की शान हो।
सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,
उसी तरह मुबारक हो आपको,
ये नई सुबह कल रात के बाद!!.
Happy Baisakhi.
खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख हैं अंगा,
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई।
खुशबू तेरी यारी दी साणूं महका जांदी है
तेरी हर इक किती होयी गल साणूं बहका जांदी है
साह तां बहुत देर लगांदे ने आण जाण विच
हर साह तो पहले तेरी याद आ जांदी है
हैप्पी बैसाखी.